Breaking News

बड़ी खबर :बदल जायेगा “18 अप्रैल” को उत्तराखंड की राजनीति का चेहरा

काशीपुर । बीते कई दिनो से पूरे प्रदेश सहित जिले की सभी विधानसभाओ में “18 अप्रैल को उत्तराखंड बदलने वाला है” शीर्षक के साथ लगे होर्डिंग्स के विषय में आप ने चुप्पी तोड़ी हैै।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने बताया कि  18 अप्रैल रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे होने वाली इस रैली में उत्तराखंड के विषय में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाऐं की जायेंगी। 

वर्चुअल रैली की जिले भर में तैयारियों के संबंध में बोलते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओं में स्थान चिन्हित कर दिये गये हैं। जिसमें जसपुर में मिलन हॉल, काशीपुर में संस्कृति ग्रीन, बाजपुर में धर्मशालाा, गदरपुर में कंबोज धर्मशाला, एवं रुद्रपुर में फिटनेस जिम, किच्छा रोड पर पार्टी ने अरविंद केजरीवाल कीी इस रैैली को सुननको व देखने एलइडी का प्रबंध किया गया है। इस दौरान कोविड गाइडलाइन्स के पालन का पूरा ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है ।उत्तराखंड की राजनीति में यह एक ऐतिहासिक वर्चुअल रैली होगी जिसमें प्रदेश भर के लाखो लोग वर्चुअली जुडेंगे ।

Shabddoot.com  को आप दे सकते हैं अपना आर्थिक सहयोग स्कैन करे कोड

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-