काशीपुर। युवा गायक देव बाली ने एक बार फिर अपनी गायकी में भक्ति और सुरों से सजाकर नवरात्र के अवसर पर जगदंबा मां का गुणगान करते हुए यू ट्यूब पर भजन लांच किया।
युवा गायक देव बाली ने अपने इस नये भजन को मां जगदंबा की आराधना के लिए समर्पित किया है। देव बाली ने उम्मीद जताई कि और इस समय मां के नवरात्र भी चल रहे हैं। ऐसे में यह भजन अवश्य ही लोगों पसंद आएगा है। यू ट्यूब पर देव बाली के मां जगदम्बा की आराधना के लिए गाये इस भजन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और देव बाली की इस विशेष प्रस्तुति पर सकारात्मक टिप्पणियां इस बात का प्रमाण हैं।