Breaking News

कुंभ मेले में कोविड नियमों का उल्लंघन, जुटे लाखों श्रद्धालु, दो दिन में हरिद्वार में सामने आए 1,000 संक्रमित

@शब्द दूत ब्यूरो

उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को कोरोना वायरस के 594 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,812 पहुंच गई। सोमवार को हरिद्वार में 408 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे। वहीं पूरे उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1925 मामले और 13 मौत दर्ज की गईं।

बता दें, हरिद्वार में इस वक्त महाकुंभ चल रहा है। जहां एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर मचाया हुआ है, वैक्सीन और अस्पतालों में बेड की कमी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में करीब दस लाख लोग हिस्सा लेंगे।

शाही स्नान के मौके पर करीब एक लाख लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड नियमों का उल्लंघन देखने को मिला। लोग वहां पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे।

वहीं, पूरे देश में कोरोना मामलों की बात करें तो हर रोज 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के साथ ही 13 अखाड़ों से जुड़े हजारों की संख्या में साधु भी कुंभ पहुंचे हैं। कुंभ में पहुंचने वाले ज्यादत्तर लोगों का कहना है कि कोरोना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर को सबके लिए अनिवार्य कर दिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में हुये शामिल, भाजपा को तगड़ा झटका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) भारतीय जनता पार्टी को तगड़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-