हरिद्वार । कुंभ के तीसरे शाही स्नान पर आज फिर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन की ओर से आम श्रद्धालुओं को रात बारह बजे से सुबह सात बजे तक स्नान की अनुमति दी गई है। उसके बाद अखाड़ों के संतों के समय आरक्षित रखा गया है।
हालांकि आठ बजे तक आम लोग घाटों पर स्नान करते दिखाई दिये। आज के स्नान की भारी मान्यता है। बैसाखी पर यहाँ स्नान करने से पुण्य लाभ होता है ऐसी लोगों की आस्था है।
आई जी संजय गुंज्याल ने कहा कि इस दौरान कोविड की गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है। आर टी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
उधर इस दौरान मास्क के बिना तमाम लोग सामाजिक दूरी के नियमों को ताक पर रखकर कुंभ में नजर आये । बता दें कि अखाड़ों के कुछ संतों के भी कोरोना पॉजिटिव आने से चिंतायें बढ़ रही है। कुंभ में अपील की जा रही है कि आस्था के चलते कुंभ में सावधानी बरते। कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करें।