Breaking News

ब्रेकिंग :उत्तराखंड की फिल्म फ्यूंली के निर्माता,निर्देशक और नायक मनीष वर्मा ने गढ़वाली फिल्मों व गीतों को नए अन्तर्राष्ट्रीय मुकाम पर पहुंचाया, आज किए 3 और गाने रिलीज़ आज 8 बजे यूट्यूब पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रीमियर

उत्तराखंड /अमेरिका। उत्तराखंड के फिल्म निर्माता,निर्देशक और मशहूर अभिनेता मनीष वर्मा के अभिनय और गीतो से सजी फिल्म ” फ्यूंली ” के गीत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में हैं।

आज निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा ने अपने पिता और सुप्रसिद्ध फिल्म विशेषज्ञ डॉक्टर आर के वर्मा के माध्यम से गढ़वाली फीचर फिल्म “फ्यूंली ” के 3 गाने सोमवती अमावस्या,हिन्दू नव वर्ष व अपनी बहन ऋतु वर्मा मित्रा के जन्मदिन के अवसर पर यूट्यूब पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रीमयर के अवसर पर रिलीज़ कर जनता को समर्पित किए । श्री वर्मा ने डॉक्टर आर के वर्मा का हैल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा हालांकि डॉक्टर आर के वर्मा ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्वस्थ है पर अब वे बात करने के साथ स्वास्थ्य लाभ कर रहे है ।

बता दें कि उत्तराखंडी सुपर स्टार मनीष वर्मा के बतौर अभिनय गाने विश्व के सर्वाधिक संगीत प्लेटफार्म पर एप्पल,आई ट्यून, स्पोटिफाई ,सावन, रैसो, जियो सावन सहित 400 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर छा रहे हैं। जहाँ उनके अभिनय से सजा यह गीत लोगों को खूब भा रहा है। 

https://www.shazam.com/track/557530301/tu-hi-meri-fyoli
 
मनीष वर्मा की अगस्त माह में रिलीज़ होने वाली तीसरी गढ़वाली फिल्म है ” फ्यूंली ”। जिसके पहले  2 ही गाने रिलीज़ किए थे और आज इसके बाकी 3 गाने रिलीज़ किए गए है जिसमें एक लव ड्यूट सॉन्ग ,एक दुल्हन का विदाई सॉन्ग और एक गाना उत्तराखंड को देश दुनिया में खूबसूरती कि पहचान दिखाता है और इसमें से एक गाना जबरदस्त हिट हो गया है जिसे अपलोड और रिलीज़ करते करते 35 हजार से अधिक दर्शकों के व्यूज मिल गए है और बाकी गानों को भी लोग बहुत लाइक कर रहे है ।

इस प्रकार मनीष वर्मा उत्तराखंड सहित देश दुनिया में सुपर स्टार बन गये हैं और उत्तराखंड में 3 गढ़वाली फिल्मे बनाकर मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ करने वाले पहले निर्माता बन गए है उनकी पहली सुपरहिट गढ़वाली फिल्म ” ANJWAAL ” और दूसरी फिल्म ” हैलो यू के ” के बाद तीसरी गढ़वाली फिल्म “फ्यूंली ” हैं जिसके गानों पर दर्शक झूम रहे है व जगह जगह शादी ब्याह में यह गाने बजते दिख रहे है जिनमे आज हीं रिलीज़ हुआ गाना ” फ्यूंली रेे डाल्यु मा झूला पडिगे “और ” मेरी दगडिया मेरी सौजन्या ” विदाई सॉन्ग है ।
आप भी देखें इन गानों को (इन लिंक पर क्लिक करे ) : –

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-