Breaking News

नगरपालिका रामनगर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह

 

 

ऊधमसिंह राठौर 

     नगर पालिका परिवार द्वारा सेवानिवृत्त हुये पर्यावरण मित्रो (सफाई कर्मचारियों) को नगर पालिका में भावभीनी विदाई दी गयी। इस मौके पर उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ (पंजी) रामनगर के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सफाई नायक कैलाश सिद्दार्थ, बांकेलाल, पर्यावरण मित्र रामदर्शन, नरेश चंद्र, राजेश ड्राइवर, हरचरन, प्यारे, तारावती, सरोज देवीदास को पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, ईओ मनोज दास, सफाई निरीक्षक राजकुमार भारती, सफाई नायक हरलाल, सुनील कुमार के द्वारा शॉल ओढ़ाकर व माल्यापर्ण करके विदाई दी गयी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा को काबिले तारीफ बताते हुये उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर सभासद दीपक चंद्र, सभासद पति डॉ. ज़फर सैफ़ी, नदीम कुरेशी, पूर्व सभासद अश्वनी सिद्धार्थ, अनीता देवी, जुगेश अरोड़ा बंटी, राजीव, निक्की, सुरेश लाल, शुभम उत्तम, विशाल वाल्मीकि, प्रीति, विनय कुमार, मुकेश, अमन, विशाल वाल्मीकि, कुलदीप, रवि, दीपक आर्य, सुषमा, धर्मेन्द्र, संदीप, विशाल , मालती, उषा, राजकुमार, राजेशवर, विकास, अरुण, अजय बब्लू, राहुल, मनीष, ममता, अनुराधा, सोनू,मोनू, मीरा भारती आदि मौजूद रहे ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-