Breaking News

भीषण दुर्घटना :डीसीएम पलटने से 11 की मौत, 41 घायल, मन्नत पूरी होने पर मंदिर जा रहे थे

घटनास्थल पर लगी भीड़

@शब्द दूत ब्यूरो

इटावा। बेटे के जन्म की मन्नत पूरी होने पर  मंदिर जा रहे लोगों की डीसीएम पलटने से हुये भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद वहाँ कोहराम मचा हुआ है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश सिंह, सीएमओ एनएस तोमर, एसपी सिटी प्रशान्त कुमार, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव कुमार समेत कई इंस्पेक्टर और दरोगा समेत कई थानों का पुलिस बल मौजूद है।

आज  हुये इस हादसे पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने  मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक आगरा के वीरेेंद्र सिंह बघेल केे बेटे का जन्म छह माह पहले हुआ था।  खुशी में मन्नत पूरी होने पर वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ डीसीएम से कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे थे। दोपहर 11 बजे 60 से 70 लोग डीसीएम में सवार होकर रवाना हुये थे। इटावा पहुंचने पर  चकरनगर रोड पर उदी चौराहे से लगभग 10 किमी की दूरी पर डीसीएम अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे  25 फीट गहरी खाई में गिर गई।

डीसीएम के पलटते ही वहाँ चीख पुकार मच गई। पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर गांव के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। लेकिन 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। मौके पर 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर ही पहुंच गए। रस्सी के सहारे घायलों को निकाला गया जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 41 लोग घायल हैं। यह सभी लोग लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। 

घायलों का आरोप है कि उन्हें सामने से आ रहे किसी ट्रक ने टक्कर मारी। जिसके बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई मेें जा गिरी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीसीएम की रफ्तार तेज थी। ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी को संभाल नहीं सका। जिससे असंतुलित होकर डीसीएम पलट गई और खाई में जा गिरी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :”जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे “के गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल, कहा भाजपा ने मेरे गाने का गलत इस्तेमाल किया, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) “जो राम को लाए हैं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-