Breaking News

काशीपुर :आर ओ बी निर्माण के चलते दुश्वारियां झेलते लोगों का गुस्सा फूटा, चुने हुए जनप्रतिनिधि तो नहीं, दीपक बाली पहुंचे मौके पर, देखिए वीडियो

काशीपुर । आर ओ बी निर्माण के चलते तमाम दुश्वारियां झेल रहे काशीपुर के व्यापारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे दीपक बाली ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए ड्रेनेज का कार्य करवा रहे ठेकेदार जैनेन्द्र शर्मा से दुकानदारों की समस्या के समाधान का अनुरोध किया।

इस दुकान पर ग्राहक जायेंगे कैसे?

दरअसल प्रिया मॉल के पास आर ओ बी निर्माण के दौरान ड्रेनेज का काम चल रहा है। सड़क के दोनों और काफी दुकानें भी हैं और इस सड़क से वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। ड्रेनेज के काम के लिए ठेकेदार ने एक तरफ गहर खुदाई करने के बाद स्लैब नहीं डाली और दूसरी ओर भी खुदाई शुरू करवा दी। खुदाई की वजह से दुकानें बंद करनी पड़ी वहीं कुछ दुकानें खुली तो हैं पर उनके आगे खुदाई की वजह से ग्राहक दुकान में नहीं आ पा रहे हैं जिससे दुकानदारों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही वाहनों के आने और जाने के लिए एक ही सड़क, जो कि कम चौड़ी है, इस वजह से वहाँ जाम लग रहा है साथ ही खुदाई के गड्ढों में वाहनों के गिरने का भय बना हुआ है।

इस समस्या से परेशान लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली को मौके पर बुलाया जिस पर वह पहुंचे। जहाँ उन्होंने दुकानदारों व ठेकेदार से वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। ठेकेदार का कहना है कि उन्हें अभी तक इस कार्य की अधिकृत ड्राइंग नहीं दी गई है जिस वजह से वह काम को जल्द पूरा करने में असमर्थ है। हालांकि ठेकेदार दीपक बाली के इस सुझाव पर राजी हो गये कि वह दुकानों के आगे खोदी गई नालियों पर स्लैब डाल देंगे।

परेशान जनता

स्थानीय दुकानदार कहते हैं कि वह आर ओ बी निर्माण में हो रही देरी से आजिज आ चुके हैं। उनका कारोबार ठप्प हो रहा है। दीपक बाली ने मौके पर जनप्रतिनिधियों के न आने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कि जनसमस्याओं के समाधान की जिनकी जिम्मेदारी है वह नदारद हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-