@मनोज त्रिपाठी
प्रतापगढ़। यहां बीती देर रात्रि जेठवारा थाने में हुये भयंकर विस्फोट से पूरा थाना हिल गया। यहाँ तक कि कि थाने की दोमंजिला भवन में खिड़कियों पर लगे कांच टूट गये और पूरा थाना परिसर कांच के टुकड़े धुयें और धूल से भर गया। हादसे में पुलिस के पांच सिपाही घायल हो गए। धमाके की वजह थाने के पीछे वाले कमरे में रखी बैटरियों में विस्फोट बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पीछे वाले कमरे में एक रैक पर छह बैटरी रखी हुई है। ये वाहनों की बैटरी बताई जा रही थी।पुलिस के अनुसार इसी में से दो बैटरी में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि थाने में रखी दोनों बैटरियां दीवार व दरवाजा तोड़ते हुए बाहर निकल गईं। बैटरियों की दशा देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्ही बैटरियों में धमाका हुआ था। थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि फील्ड यूनिट आने के बाद ही बैटरी के फटने की वजह पता चल पायेगी।
घटना रात्रि ग्यारह बजे के आसपास की बताई जा रही है। बैटरियों में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि पीछे वाले कमरे की दीवारों से प्लाटर उखड़ गए और दीवारों में दरार आ गई। विस्फोट से खिड़कियों के टूटे कांच के टुकड़े वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों को जा लगे। थाना कार्यालय में मौजूद मुंशी सूर्यबली मिश्र (50), विजय कुमार (26), सिपाही अंशू मिश्र (32), सीसीटीएनएस में सिपाही भीम सिंह (31) व महिला सिपाही प्रीति (27) जख्मी हो गईं। उनका सीएचसी बाघराय में प्राथमिक उपचार कराया गया। किसी की हालत गंभीर नहीं है। पुलिसवालों का कहना है कि पीछे वाले कमरे में एक रैक पर छह बैटरी रखी हुई है। ये वाहनों की बैटरी बताई जा रही थी।