Breaking News

अजब-ग़ज़ब :धन-दौलत के बावजूद इस गांव के लोग कभी नहीं पहनते कपड़े, पर्यटकों पर भी लागू है ये नियम

@शब्द दूत ब्यूरो

दुनिया में अजीबोगरीब चीजों की कमी नहीं है। कई जगहों पर तो ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे में जानकर लोगों को काफी हैरानी होती है। क्या आपको मालूम है कि दुनिया में एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोग कभी कपड़े नहीं पहनते। यहां के लोगों के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद यहां के लोग ऐसा करते हैं।

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में मौजूद इस गांव का नाम स्पीलप्लाट्ज है। तकरीबन 85 सालों से इस गांव के लोग बिना कपड़ों के ही रहते हैं। इस गांव के लोग पूरी तरह से शिक्षित हैं। धन-दौलत भी है। लेकिन, इसके बावजूद बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुष सभी बिना कपड़ों के ही रहते हैं। बड़ी बात ये है कि ऐसा करने में किसी को भी असहज नहीं लगता।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव की खोज साल 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी। जब उन्होंने इस गांव की खोज की तो फैसला किया कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर इस गांव में अपना जीवन बिताएंगे। इस गांव में पब, स्वीमिंग पूल, क्लब की भी व्यवस्था है। इतना ही नहीं जो लोग इस गांव को देखने आते हैं उन्हें भी इन नियमों का पालन करना पड़ता है।

हालांकि, अगर सामान लेने के लिए कोई भी शहर या कहीं और जाता है तो कपड़े पहनता है। वहीं, लौटते ही सब बिना कपड़ों के हो जाते हैं। इसके अलावा जब ज्यादा ठंड पड़ती है तो लोगों को कपड़े पहने की आजादी है। या फिर किसी और कारण से किसी को कपड़े पहनने की इच्छा होती है तो वह पहन सकता है।

वहीं, लोग इस तरह से आपस में घुले मिले हैं कि उन्हें इस बात को लेकर बिल्कुल ही तकलीफ नहीं होती कि वह बिना कपड़ों के हैं। कई सामाजिक संस्थाओं ने इस का विरोध भी किया। लेकिन, बाद में यह बंद हो गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-