काशीपुर । ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन में आये फाल्ट से निकली चिंगारी से किसान की फसल जल गई। आरोप है कि मामले की सूचना किसान ने बिजली विभाग के एसडीओ को दी उन्होंने किसान से अभद्रता की। एसडीओ के खिलाफ किसान ने आईटीआई थाना में तहरीर दी है।
कुआखेडा ग्राम निवासी किसान हरदीप मान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके खेत से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है। बीती 4 अप्रैल को दोपहर लाइन में फाल्ट के चलते निकली चिंगारी से उसकी फसल जल गई। जब उसने विद्युत विभाग के एसडीओ शैलेन्द्र सैनी से लाइन बंद करने को फोन पर कहा कि एसडीओ ने फोन पर ही अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।