@शब्द दूत ब्यूरो
देवरिया(यूपी) । देर रात बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में कोतवाली के एसएसआई घायल हो गए जबकि एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जिले पिपरपाती में बीती देर रात्रि देवरिया सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पिपरपाती की तरफ से बाइक पर कुछ बदमाश आ रहे हैं। सूचना पर कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक ने पुलिस बल के साथ पहुंचे और बदमाशों की तलाश में घेराबंदी कर दी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो लोग वहां से गुजरे जिन्हें को पुलिस ने रुकने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। घटना में कुशीनगर जनपद के कुबेर थाना क्षेत्र के बदमाश इबरान के पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक के हाथ में भी गोली लगी। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। दबोचा गया बदमाश कुशीनगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।