@शब्द दूत ब्यूरो
सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन पांच उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। इनमें भाजपा के महेश जीना, कांग्रेस की गंगा पंचोली, उक्रांद के मोहन उपाध्याय, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जगदीश चंद्र और उक्रांद से जुड़े पान सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने रिटर्निंग आफिसर राहुल शाह को नामांकन पत्र सौंपा। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट और अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, धन सिंह रावत, भाजपा महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड सह प्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, हरीश धामी, सांसद प्रदीप टम्टा, जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या, पूर्व विधायक मदन बिष्ट, ललित फर्स्वाण आदि थे।
प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद से अधिकृत प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि यूकेडी कार्यकर्ता पान सिंह रावत ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके साथ केंद्रीय सचिव पान सिंह रावत, जिला प्रभारी सुंदर मनराल, पुष्कर पाल, कैलाश थपलियाल, रंजीत गढाकोटी, राकेश बिष्ट, प्रयाग शर्मा, मदन कठैत, दीपक भाकुनी, दिनेश रावत, दयाल नेगी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी जगदीश चंद्र के नामांकन दाखिल करने के समय केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, प्रकाश जोशी, सुमित, पृथ्वी पाल, नंदकिशोर, भागीरथ भी थे। इससे पहले बीते शुक्रवार निर्दलीय सुरेंद्र सिंह कंडारी, सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव सिंह रावत और पीपीआई डेमोक्रेटिव पार्टी के नंदकिशोर भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी राहुल साह ने बताया कि 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।