@शब्द दूत ब्यूरो
श्रीनगर । आवारा कुत्ते नदी के किनारे से एक नवजात शिशु के शव को खींचकर ले आये। लोगों ने जब यह देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना आज सुबह की है। इससे वहाँ हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एजेंसी मोहल्ले में एक नवजात का शव मिला। लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी कि जल निगम दफ्तर के आगे एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पहुंच गई और घटना के बारे में पूछताछ की। लोगों ने इस मामले अलग-अलग जानकारी दी है।
कुछ लोगों का कहना है कि नवजात शिशु के शव को नदी किनारे से आवारा कुत्ते खींचकर लाये हैं। वहीं कुछ का कहना है कि कूड़ेदान के पास से कुत्ते शव को लाये हैं।
किसी ने बताया कि आवारा कुत्ते शव को नदी किनारे से लाए हैं तो किसी ने बताया कि कूड़ेदान के मौके पर तहसीलदार सुनील राज व पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है।