देहरादून । उत्तराखंड में देश के 12 राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी। उसके बगैर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। महाराष्ट्र केरल पंजाब कर्नाटक छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तमिलनाडु गुजरात हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा राजस्थान से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके साथ ही समस्त जिला प्रशासन को सीमा पर रैंडम टेस्ट भी करने के आदेश दिए हैं।
हालांकि सीमा पर आवाजाही में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।