अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा में विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु के उपरांत होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने आज अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी में जहां महेश जीना को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
उधर कांग्रेस ने गंगा पंचोली को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि कल यानी 30 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है और 17 अप्रैल को चुनाव का मतदान होना है।