काशीपुर । मंदिर की साफ-सफाई और बैरिकेडिंग कराने का मौहल्ला वासियों ने विरोध किया जिससे वहाँ दो पक्ष आमने-सामने आ गये। जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सूचना पाकर कटोराताल पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। एक पक्ष का आरोप है कि मंदिर की गुपचुप तरीके से कमेटी बनाकर भूमि पर कब्जे के प्रयास किए जा रहे हैं जबकि कमेटी के लोगों का कहना है कि मंदिर निजी संपत्ति न होकर सार्वजनिक है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष मौके पर मौजूद हैं।
मौहल्ला कानूनगोयान में काली मंदिर पर आज सुबह पंडा परिवार के एक सदस्य कुछ मजदूर लेकर पहुंचे और बैरिकेडिंग के साथ मंदिर की साफ-सफाई शुरू कराने लगे। मोहल्ले के लोगों ने जब मंदिर की भूमि पर काम करते देखा तो वह इकट्ठा होकर वहां पहुंच गए और मंदिर पर गुपचुप तरीके से बिना किसी को बताए काम कराने पर आपत्ति जताने लगे। इस बीच पंडा विकास अग्निहोत्री भी कुछ लोगों के साथ आ गये और उन्होंने मंदिर समिति की ओर से यह काम कराने की बात कही।
मंदिर समिति की बात सुनकर लोग भड़क गए और आरोप लगाते हुए बोले कि समिति के नाम पर मंदिर की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कटोराताल पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गये।
पंडा विकास अग्निहोत्री का कहना है कि मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग न होने से यहाँ नशेड़ी व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस वजह से मंदिर की बैरिकेडिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर की देखभाल के लिए एक समिति लंबे समय से काम कर रही है। पंडा विकास अग्निहोत्री की इस बात का वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया। उनका कहना है कि मंदिर की समिति गुपचुप ढंग से बनाई गई है। मौहल्ले के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोप लगाया कि मंदिर की भूमि पर कुछ विशेष लोग कब्जा करना चाहते हैं।
समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग मोके पर डटे हुए हैं। वहां मौजूद लोगों में पंडा विकास अग्निहोत्री, सोनू अदलक्खा, अर्जुन कुमार, वंदना अग्निहोत्री, पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी, पंकज कुमार, लवलीत, शिवा दूसरे पक्ष के अश्वनी कुमार सैनी राम आसरे, विजय, नवदीप वर्मा, रमेश सैनी, बंटी शर्मा, राजेश, महबूब, दिलीप, राजू वर्मा आदि प्रमुख हैं।