@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। कल उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके साथ-साथ उनके परिवार के चार सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
आज डॉक्टरों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एम्स दिल्ली रेफर किया है। गुरुवार को हरीश रावत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे ऐसे में आज वह दून मेडिकल कॉलेज अपनी जांच के लिए पहुंचे थे जहां उनके फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।
एयर एंबुलेंस के जरिए हरीश रावत को दिल्ली ले जाया जाएगा। हालांकि हरीश रावत के करीबियों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है लेकिन उम्र ज्यादा होने के चलते उनके बेहतर उपचार के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा।