लालकुआँ । विद्युत बिल जमा न करने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने पर मीटर रीडर और लाइनमैन के साथ मारपीट व अभद्रता करने पर आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लालकुआँ कोतवाली में दी गई तहरीर में मीटर रीडर रमेश चन्द्र तथा लाइनमैन मनोज कुमार ने बताया कि वह आज दोपहर एक बजे यहाँ संजय नगर बिंदुखत्ता में विभागीय वसूली के लिए प्रमोद कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के घर पहुंचे। बकाया जमा नहीं करने पर विभागीय आदेशों के तहत विद्युत कर्मियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया।
आरोप है कि विद्युत कनेक्शन काटने के बाद जब दोनों कर्मचारी अगले उपभोक्ता के घर जा रहे थे कि प्रमोद कुमार ने पीछे से आकर उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए सरकारी कागज व उनके पास से रकम छीनने का प्रयास किया। मौके पर इकट्ठा हुये लोगों ने दोनों कर्मियों को बचाया।
पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।