Breaking News

गजब :काशीपुर बेलगछिया से चुनाव लड़ने से इंकार किया भाजपा उम्मीदवार ने, कांग्रेस नेत्री को ही बना दिया था उम्मीदवार, पार्टी की हुई किरकिरी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

बीजेपी ने टीएमसी विधायक माला साहा के पति तरुण साहा को काशीपुर-बेलगछिया से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। तरुण ने कहा कि उन्होंने पहले ही बीजेपी को सूचित कर दिया था। हालांकि बीजेपी की ओर से साहा को मनाने की कोशिश जारी है।

बीजेपी की लिस्ट में शामिल दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है। चौरिंगी सीट से उम्मीदवार बनाई गईं शिखा मित्रा ने कहा कि उन्होंने टिकट मांगा ही नहीं था।

दरअसल बीजेपी ने गुरुवार को 157 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है लेकिन इस लिस्ट में दो प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है। बीजेपी ने चौरिंगी सीट से कांग्रेस के पूर्व नेता दिवंगत सोमन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा को उम्मीदवार बनाया था। लिस्ट में अपना नाम देखकर शिखा ने कहा कि उनकी मर्जी के बिना उनके नाम का ऐलान हुआ है। उनका कहा कि वह राजनीति में नहीं आएंगी।

शिखा मित्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं कहीं से चुनाव नहीं लड़ रही। मेरी अनुमति के बिना मेरे नाम की घोषणा की गई। मैं बीजेपी में भी शामिल नहीं होऊंगी। मुझे नहीं पता कि बीजेपी की सूची में मेरा नाम कैसे आ गया। मैं कांग्रेस के साथ हूं और रहूंगी।’ शिखा मित्रा ने खुद के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर विराम पर भी विराम लगा दिया। पिछले दिनों बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से शिखा और उनके बेटे से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-