Breaking News

गाजियाबाद में फिर फैला कोरोना तो लागू की गई धारा 144, जिलाधिकारी ने जारी की नई गाइडलाइन

@शब्द दूत ब्यूरो

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शासन के आदेश पर देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते जनपद गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही कोरोना को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार, डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि बाजार, मॉल, सिनेमाघरों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा।

जिले में बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। कार्यक्रम में 50 प्रतिशत लोग ही उपस्थित होंगे। अंतिम संस्कार, शव यात्रा में 200 से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे। गाइडलाइंस में कहा गया है कि बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं घर पर ही रहें। स्कूल, कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखना होगा। रेस्टोरेंट आदि में अंदर बैठकर नहीं खिलाया जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महामारी के मामलों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में 536 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में फिलहाल 2702 एक्टिव मामले हैं, जो कि 15 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-