Breaking News

अगले चार दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, दो दिन छुट्टी दो दिन हड़ताल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अगर आपको अगले चार-पांच दिनों में बैंक का कुछ काम कराना है, तो आपको दिक्कत हो सकती है। वैसे तो नेटबैंकिंग से चीजें आसान हो चुकी हैं लेकि फिर भी बहुत से कामों के लिए आपको बैंक जाना पड़ सकता है। ऐसे में छुुट्टियों या अचानक बैंक बंद होने की जानकारी होनी जरूरी है। तो आपको बता दें कि अगले चार दिन बैंक बंद रह सकते हैं।

आज यानी 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों के बंद रहने का नियम है। इसके बाद 14 मार्च को रविवार है। अब इसके अगले सोमवार-मंगलवार को भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बंद रहने की जानकारी है। दरअसल, सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी इन दोनों दिनों को हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके पहले इस हफ्ते महाशिवरात्रि के अवसर पर भी बैंक बंद थे।

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में बैंकों के कई संगठनों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। देश में दस लाख बैंक कर्मचारी पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे है और 15-16 मार्च को 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आहृवान किया है।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-