नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
उद्योग जगत से बड़ी खबर आ रही है कि स्विट्जरलैंड स्थित क्लैरिएंट इंटरनेशनल ने एक व्यापारिक समझौते के तहत इंडिया ग्लाइकोल्स की 51 %. भागीदारी खरीद ली है। अब भारत में क्लैरिएंट इंटरनेशनल और आईजीएल एक संयुक्त उद्यम के रूप में काम करेंगे। समझौते की शर्तों के अनुसार, इंडिया ग्लाइकोल्स अपने नवीकरणीय जैव-ईओ व्युत्पन्न व्यवसाय को जेवी में योगदान देगा, जिसमें उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित एक अल्कोक्सीलाइजेशन संयंत्र सहित बहुउद्देशीय उत्पादन सुविधा शामिल है।
इंडिया ग्लाइकोल्स अपने आधुनिक जैव-एथिलीन ऑक्साइड उत्पादों के कारोबार को इस संयुक्त उद्यम में स्थानांतरित करेगा। नये संयुक्त उद्यम को आईजीएल ग्रीन केमिकल्स कहा जायेगा। इस संयुक्त उद्यम इकाई में उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित संयन्त्र भी शामिल है।
इंडिया ग्लाइकोल्स ने इस बारे में एक्सचेंजों को पहले ही सूचित किया था कि कंपनी ने विशेष रसायन व्यवसाय कै लगभग 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।
पहले चरण में रसायन व्यवसाय को एक सहायक कंपनी, से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में स्थानांतरित किया जाएगा। इस नये उद्यम को आईजीएल ग्रीन केमिकल्स कहा जाएगा और फिर 51 प्रतिशत हिस्सेदारी क्लैरिएंट इंटरनेशनल को बेच दी जाएगी।