नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत ने भारत के उस निर्णय की प्रशंसा की है जिसके तहत पाकिस्तान को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जायेगी ।
ससंद की लोक लेखा समिति को अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड ‘गावी’ के जरिए पाकिस्तान पहुंंचेगी। भारत जल्द ही पाकिस्तान को भी कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज मुफ्त में देगा। भारतीय वैक्सीन की मदद से पाकिस्तान अपनी 4.5 करोड़ आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करेगा।
मतलब मोदी जी कह रहे हैं की वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी….. आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है … हा हा हा
ज़बरदस्त … https://t.co/u9oOQCM7mC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआइएच) के अधिकारियों ने पीएसी को बताया कि पाकिस्तान का टीकाकरण कार्यक्रम मुख्य तौर पर गावी के जरिये मिलने वाली मुफ्त वैक्सीन पर निर्भर है, क्योंकि चीन निर्मित वैक्सीन कैनसिनो की कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में प्रति व्यक्ति करीब दो हजार रुपये (13 डॉलर) पड़ेगी।