उत्तराखंड में नये मुख्यमंत्री बनने का सपना मशहूर बालीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने तीन पहले ही देख लिया था। जी हां, आज जो भी घटनाक्रम उत्तराखंड की राजनीति में हुआ है। हेमंत पांडे ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर पहले ही इसकी घोषणा कर दी। हालांकि उनके मुताबिक नया मुख्यमंत्री सोमवार को ही बनने वाला था। बाकायदा हेमंत पांडे ने एक लाइव वीडियो में ये कहा था। अब गंभीरता से कहा या परिहास में लेकिन उनका सपना सच साबित हो गया है। हेमंत पांडे ने कहा कि कल रात ही सपना देखा कि सोमवार के दिन उत्तराखंड में एक नया मुख्यमंत्री बनने वाला है!नाम नहीं बता पाऊंगा क्योंकि चेहरे पर मास्क लगा था।
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद आज हेमंत पांडे ने फिर एक फेसबुक पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि
कलाकार को न सताइए जाकी मोटी हाय
मुई खाल की श्वांस से इस्तीफा देनो पड़ जाए।