देहरादून । “पार्टी ने मुझे 4 साल तक इस राज्य की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा। पार्टी ने अब फैसला किया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए।” अपने पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकारों से कहा। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया, उसे निभाया। अब पार्टी को किसी दूसरे को ये मौका देना चाहिए।
वहीं रावत ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है। बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा।
उधर धन सिंह रावत,का नाम मुख्य मुख्यमंत्री मं रूप में सामने आया है। हालांकि अनिल बलूनी और सासंद अजय भट्ट भी दावेदार बताये गये हैं। केेन्द्री मंत्रियों में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व सतपाल महाराज भी इस दौड़ में शामिल बताये गये हैं। पुष्य्क सिंह धामी का नाा उप मुख्यमंत्री के रूप में बनायेे जानेे की भी चर्चा है। कुमांऊ केे खटीमा से पुष्कर सिंह धामी विधायक हैं।