काशीपुर । एक महिला व उसके पति से मारपीट व गाली-गलौज करने के बाद महिला को अर्द्धनग्न कर सरेआम पीटने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर कहा कि मामले में उन पर दबाव डालकर जबरन समझौता करवा लिया गया। मामला आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा का है। पीड़ित का कहना है कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।
एस एस पी को भेजे प्रार्थना पत्र में महिला के पति ने कहा कि बीती 1 मार्च को उसके पड़ोसी ने घर में आकर उसके व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज की तथा उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिये। अर्द्धनग्न हालत में उसकी पत्नी मौहल्ले में लोगों से गुहार लगाती रही। पीड़ित का आरोप है कि आईटीआई थाना पुलिस ने भी उसकी शिकायत नहीं सुनी। अलबत्ता दबाव डलवा कर आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच समझौता लिखवा लिया। पीड़ित ने दंपत्ति व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपनी शिकायत भेजी है।
उधर एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यदि कोई ऐसा मामला हुआ है तो पीड़ित की शिकायत जरूर सुनी जायेगी। और मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी।