पटना। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है। गिरीराज का यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नागवार गुजरा है। जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से इस बयान को लेकर सवाल किये तो उन्होंने कोई जबाब देने के बजाय यह कहा कि उन्हीं से पूछिये।
दरअसल एक दिन पहले बेगूसराय किसान संगोष्ठी में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज ने कहा कि अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो उन्हें बांस से मारो। हम किसी अधिकारी के नाजायज नंगा नृत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि, ‘सांसद, एमएलए, डीएम, एसपी, वीडियो और डीडीसी, ये आपके अधीन हैं। आप अपनी अच्छी बात लेकर के जाएं। यहां एक मित्र ने लिख कर दिया कि सीओ गड़बड़ कर रहे हैं। मैंने एसडीओ को दिया कि देखिए। आप जाएं। ये बात गिरिराज को कहने की जरूरत नहीं है। ये आपका अधिकार है। आपके अधिकार का हनन होगा तो गिरिराज आपके साथ खड़ा रहेगा क्योंकि आपने मुझे सांसद बनाया है। आपने किसी को एमएलए और किसी को जिला परिषद बनाया है। आपके बल पर कोई मुखिया है। आप मुखिया, एमएलए या एमपी के बल पर नहीं हैं। नहीं सुनते हैं तो बांस से मारो। अधिकारी नहीं सुन रहे हैं… यह मैं सुनना नहीं चाहता। ना हम नाजायज करेंगे और ना नाजायज बर्दाश्त करेंगे। ना हम किसी अधिकारी को नाजायज काम करने के लिए कहते हैं और ना हम किसी अधिकारी के नाजायज नंगा नृत्य को बर्दाश्त कर सकते हैं।’