काशीपुर। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती उदिता शर्मा ने काशीपुर इनर व्हील काशीपुर के क्रियाकलापों एवं संपन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम अध्यक्ष श्रीमती रेखा जिंदल ने अपनी टीम के साथ चेयरमैन का स्वागत किया। संस्कृत महाविद्यालय एवं राजकीय चिकित्सालय में क्लब द्वारा किये गए सेवार्थ कार्यों को देखकर श्रीमती शर्मा खासी प्रभावित हुईं। बाद में नगर के एक होटल में आयोजित समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया।
इस मौके पर हुये कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब की एडीटर डा दीपिका गुड़िया आत्रेय ने बताया कि अध्यक्ष रेखा जिंदल ने अपने स्वागत भाषण में आगामी योजनाओं की जानकारी दी। सचिव प्राची अग्रवाल एवं आई. एस. ओ. ऋचा अग्रवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में दो नये सदस्यों की क्लब की सदस्यता दिलाई गई। साथ ही सौर ऊर्जा से संचालित उपकरणों का लोकार्पण किया गया। डिस्ट्रिक्ट आई. एस. ओ. सुरुचि सक्सेना ने डिस्ट्रिक्ट स्तर पर होने वाले आयोजनों के विषय में जानकारी दी। शिल्पी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का जीवन वृत्त पढ़ा। समारोह के अंत में उपाध्यक्ष अंजू बंसल ने सबका आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष स्वाति गर्ग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुमन जिंदल, निशा घई, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, पूनम जोशी, अमिता जोशी, सरोज जैन, साधना जिंदल, रूपा गुप्ता, रूचि संगल, आभा गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहेे।