असम में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास भी मौजूद थे। बीजेपी ने राज्य की 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। बैठक में सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में फैसला लिया गया। सीएम सर्वानंद सोनोवाल मांजुली से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल पार्टी ने असम में तीन चरणों में होने वाली जा रही वोटिंग के तहत पहले दो चरणों की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
सीएम सोनोवाल चुनाव में माजुली सीट से प्रत्याशी होंगे जबकि पूर्वोत्तर में बीजेपी के रणनीतिकार के तौर पर पहचान रखने वाले और सोनोवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिश्व सरमा जालुकबरी सीट से उम्मीदवार होंगे। हिमांता फिलहाल इसी सीट से विधायक हैं। सूत्रों के अनुसार, हिमांता बिश्व सरमा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे लेकिन पार्टी ने फैसला किया है कि इस बार सर्बानंद सोनोवाल को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। बीजेपी इस बार का असम विधानसभा चुनाव सोनोवाल और बिश्व सरमा के संयुक्त नेतृत्व में लड़ा जाएगा।