@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक भाजपा सांसद के जल्द ही इस्तीफा देने की बात कहकर सनसनी मचा दी है । लेकिन टिकैत ने फिलहाल उस सासंद के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि उन्होंने यह दावा किया है कि इस्तीफा इसी महीने होगा।
इस दावे के बाद देश में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। राकेश टिकैत के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले सांसद पश्चिमी उत्तर-प्रदेश या हरियाणा या पंजाब से हो सकते हैं।