हरदोई। महिला थाने के पुलिसकर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गये जब एकाएक उनके सामने खड़े शख्स के हाथ में एक युवती का कटा सिर उन्होंने देखा। वह शख्स कह रहा था कि साहब बेटी को काट डाला। ये खौफनाक मंजर उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के महिला थाने में देखने को मिला।
जनपद के मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेतारा का रहने वाला सर्वेश ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से गुस्से में था। दरअसल उसने जैसे ही अपनी बेटी को गांव के निवासी एक युवक आदेश के साथ देखा। सर्वेश अपनी बेटी को घर लेकर आया और इतने गुस्से में था कि घर आकर उसने धारदार हथियार बेटी का गला काटा और महिला थाने पहुंच गया।
पुलिस ने सर्वेश को तुरंत हिरासत में लिया। थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर युवती का धड़ और खून पड़ा था। पुलिस ने लड़की के सिर और धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे गाँव में सनसनी मची हुई है।