Breaking News

“भाजपा का सूपड़ा साफ” भाजपा नेताओं को अब यह सुनने और पढ़ने की आदत डाल लेनी चाहिए :दीपक बाली, भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री समेत कई आप में शामिल

काशीपुर । आम आदमी पार्टी ने आज काशीपुर में दोहरा जश्न मनाया। दिल्ली में जहाँ आम आदमी पार्टी ने भाजपा को एम सी डी उपचुनाव में करारी मात देते हुए चार सीटों पर जीत हासिल की तो काशीपुर में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के पूर्व जिला मंत्री के साथ तमाम भाजपाईयों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

आज सुबह नई दिल्ली में एम सी डी उपचुनाव में यहाँ आप कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगा मिष्ठान वितरण कर जीत की खुशी मनाई। वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने इस जीत को आगे भी इसी तरह जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश की जनता और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को मिल रहा जनसमर्थन आने वाले चुनावों में एक शुभ संकेत है।

पार्टी उपाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा का सूपड़ा साफ” अब भाजपा नेताओं को यह वाक्य पढ़ने की आदत डाल लेनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी कार्यालय में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री हर्षित सचदेवा के नेतृत्व में देवेंद्र भारद्वाज, नितिन शुक्ला, अभिनव शर्मा, जसमीत सिंह, अक्षय सिंधवानी, सुदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, ताराचंद, आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर उपस्थित पार्टी नेताओं में प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, वरिष्ठ नेता मुकेश चावला, अमन बाली, लकी माहेश्वरी, अजयवीर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-