@शब्द दूत ब्यूरो
लखनऊ । बेखौफ बदमाशों ने यहाँ भाजपा सांसद के बेटे को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर गंभीर घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है। घटना रात 2.45 बजे की बताई जा रही है। हमले की खबर सुनकर भाजपा सांसद कौशल किशोर और उनकी विधायक पत्नी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव छठा मील के पास बीती देर रात अज्ञात बाइक पर आये हमलावरों ने भाजपा सांसद कौशल किशोर और विधायक जय देवी के बेटे आयुष किशोर (30) को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घायल कर दिया और फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहे आयुष पर छठा मील के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली आयुष के दाहिने हाथ को भेदते हुये निकल गई। एडीसीपी के मुताबिक घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।