Breaking News

मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी कार नकाबपोश ने पार्क की, धमकीभरा खत भी छोड़ा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरा एक वाहन पाए जाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। रिलांयस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास स्कोर्पियो में विस्फोटकों से भरी कार मिली है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक- मौके से मिली कार की पहचान कर ली गई है। उस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। कार मुंबई के विक्रोली इलाके से कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी।  कार का चेसिस नंबर खराब करने की कोशिश की गई है, लेकिन उसके बावजूद कार के मालिक की पहचान कर ली गई है। मौके पर कार खड़ी करने वाले शख्स को भी सीसीटीवी में देखा गया है, लेकिन चेहरे पर नकाब और सिर पर हुडी होने की वजह से अभी पहचान होनी बाकी है।

बता दें कि कार में धमकी भरा खत भी मिला है। खत हिन्दी में था, लेकिन रोमन में लिखा हुआ था। जानबूझकर खत इस तरह लिखा गया कि ताकि लोगों को ये लगे कि कम पढ़े-लिखे आदमी ने लिखा है। स्कॉर्पियो कार के पीछे चल रही इनोवा कार की भी पहचान कर ली गई है। उस पर भी नकली नंबर प्लेट लगाया गया था। इनोवा कार ठाणे से चुराई गई थी। स्कॉर्पियो विक्रोली इलाके से आठ दिन पहले चोरी हुई थी।

विस्फोटक ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार का तकनीकी और फोरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस ने उन सभी  स्थानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं, जहां से यह कार मुंबई की सड़कों पर गुजरती दिखी है। साथ में एक अन्य सफेद रंग की इनोवा कार थी, उसकी जानकारी भी निकाली जा रही है। कार से  मिला जिलेटिन मिलिट्री ग्रेड जिलेटिन नहीं,  बल्कि कमर्शियल ग्रेड जिलेटिन है, जो आमतौर पर निर्माण संबंधित खुदाई या फिर खदान में इस्तेमाल होता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 मार्च 2025) देहरादून। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-