@विनोद भगत
काशीपुर । एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में बीती रात लगी आग के बाद आज दिन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी एस पंचपाल ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और आग के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई। आग में जो सामान जला है वह किसी निजी कंपनी के द्वारा चिकित्सालय को डोनेट किया गया था।
खास बात यह रही कि कल ही साढ़े ग्यारह बजे यह सामान वहाँ आया था। अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 के बचाव के लिए डोनेट किये गये इस सामान को जिसमें पीपीई किट भी थीं, लापरवाही से रखा जिस वजह से से यह अग्निकांड हुआ। समय पर मरीजै आग लगने के स्थान के पास के वार्ड से हटा लिये गये थे वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड पुलिस व प्रशासन के स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों की त्वरित कार्यवाही के चलते अनहोनी टाल दी गई।
सवाल यह उठते हैं कि आखिर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोविड-19 के उपकरणों के रख रखाव को लेकर इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है? राजकीय चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था का यह अग्निकांड एक जीता जागता प्रमाण है। सीएमओ के समक्ष भी आज चिकित्सालय की अव्यवस्था का मुद्दा उठाया गया। सीएमओ डॉ पंचपाल ने कहा कि वह इस मामले की गहराई से जांच करायेंगे। इसीलिए आग लगने के कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों व अन्य स्टाफ़ के लोगों की कमेटी बनाई गई है।