देहरादून । चमोली आपदा के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने जिस तरह त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत व बचाव कार्य किये वह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के के कुशल नेतृत्व में ही संभव है। भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री मनीष वर्मा ने बीते रोज गृह मंत्री अमित शाह के ससंद में चमोली आपदा पर दिये गये बयान पर कहा कि भाजपा की जनता के लिये और जनता के हित में की तर्ज पर ही काम किया जा रहा है।
भाजपा नेता मनीष वर्मा ने कहा कि भाजपा के लिये जनता की सुरक्षा सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने ससंद में इस आपदा के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा किये गये राहत और बचाव की जानकारी दी। जिसमें वायुसेना के पांच हेलीकॉप्टरों को भी राहत व बचाव अभियान में लगाया गया है। सेना ने जोशीमठ में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। गृह मंत्री शाह ने बताया कि आईटीबीपी ने भी एक कंट्रोल रूम बनाया है और उसके 450 जवान लापता लोगों की खोजबीन व बचाव कार्य में जुटे हैं। एनडीआरएफ की पांच टीमें भी मौके पर जुटीं हैं। सेना की आठ टीमें भी वहां मौजूद हैं। सेना की एक मेडिकल टीम व एक एंबुलेंस भी मौके पर है। नौसेना के गोताखोरों की एक टीम को भी वहां तैनात किया गया है।
भाजपा नेता मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व और केंद्र के कुशल मार्गदर्शन के चलते उत्तराखंड में आई इस आपदा में किये गये उपायों से राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक कुशल योद्धा के रूप में उभरे हैं। का अध्ययन कर रही हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण भी किया।।