Breaking News

काशीपुर आर ओ बी : सर्विस रोड से पहले नाली निर्माण का काम शुरू , आप नेता दीपक बाली ने की थी आज से पार्टी की ओर से निर्माण शुरू कराने की घोषणा

काशीपुर । सर्विस रोड को लेकर आप नेता दीपक बाली की आज से निर्माण शुरू कराने की घोषणा के मद्देनजर आर ओ बी का निर्माण करा रही संस्था ने कहा है कि आर ओ बी के इर्द-गिर्द शीघ्र ही सर्विस रोड का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। 

बता दें कि आज से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने पांच फरवरी से सर्विस रोड का निर्माण खुद करवाने की घोषणा की थी।  जिसका खर्च पार्टी वहन करेगी। इस घोषणा के बाद हरकत में आयी निर्माणदायी संस्था सर्विस रोड ने पहले  नाली बनाने का कार्य शुरू कर दिया था।  हालांकि आज आर ओ बी -बी निर्माण संस्था दीपक बिल्डर्स के परिवार में गमी हो जाने के कारण आज नाली निर्माण का कार्य एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता में दीपक बाली को बताया गया कि सर्विस रोड से पहले चूंकि नालियाँ बननी है। अतः उनका कार्य 3 फरवरी से शुरू हो गया है । नाली निर्माण का कार्य जैनेंद्र शर्मा करा रहे हैं । जैनेंद्र शर्मा ने बताया कि आर -ओ -बी निर्माण के ठेकेदार दीपक बिल्डर्स के परिवार में आज गमी हो जाने के कारण आज 5 फरवरी को फ़िलहाल काम रोक दिया गया है। नालियों का काम पूरा होते ही सर्विस रोड का काम भी शुरू हो जाएगा। श्री बाली ने जनता से कहा है कि वह चिंता ना करें यदि आश्वासन के बाद भी सर्विस रोड का काम शुरू नहीं हुआ तो वह जनता के साथ है और निर्माण कराकर ही शांत बैठेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-