@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । निगम द्वारा करोड़ों रुपये के टेंडर को ठेकेदारों के विरोध के चलते स्थगित कर दिया गया। ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में समय कम दिये जाने पर अपनी आपत्ति जताई थी। मेयर ने शब्द दूत को बताया कि निगम के द्वारा जब विभिन्न निर्माण कार्यों की सूची चस्पा की गई तो ठेकेदारों ने टेंडर हासिल करने की प्रक्रिया इतने कम समय में पूरा न हो पाने का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। संयुक्त मजिस्ट्रेट व मुख्य नगर आयुक्त गौरव सिंघल ने निविदा की तिथि आगे बढ़ाने के आदेश दिये।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ओर से 40 वार्डों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये निविदा सूची चस्पा की। तीन दिन के भीतर निविदा से संबधित प्रक्रिया पूरी करने को लेकर ठेकेदारों ने विरोथ जताया। सोमवार 8 फरवरी को निविदाएं खोली जानी प्रस्तावित थी। ऐसे में समय कम होने से ठेकेदार भड़क गए। ठेकेदारों ने एम एन ए गौरव सिंघल को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने निविदा की तिथि आगे बढ़ाने के आदेश जारी कर पूर्व प्रक्रिया को रद्द कर दिया।
मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया में कम समय पर ठेकेदारों की आपत्ति के चलते यह रद्द कर दिया गया है। अगले कुछ दिनों में पुनः टेंडर जारी किये जायेंगे।
उधर इस प्रकरण को लेकर कुछ पार्षद भी नाराज बताये जा रहे हैं।