Breaking News

काशीपुर :केजीसीसीआई के जोन चेयरमैन असावा ने बजट में आयकर प्रावधानों पर जताई निराशा

काशीपुर । केन्द्रीय बजट को लेकर उद्योग जगत से प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। कुमांऊ गढ़वाल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (केजीसीसीआई) महुआखेड़ागंज औद्योगिक जोन के चेयरमैन अतुल असावा ने केंद्रीय बजट को लेकर इसके कुछ प्रावधानों पर निराशाजनक प्रतिक्रिया दी है। खासकर आयकर के प्रावधानों को उन्होंने चिंता जताई है।

अतुल असावा ने  कहा कि यूलिप (यूनिट लिंक्ड इन्श्योरेंस प्लॉन) को कर के दायरे में लाने से निवेश हतोत्साहित होगा। 2.5 लाख रुपये से अधिक के पीएफ, अंशदान पर अर्जित ब्याज की राशि को एक अप्रैल 2021 से कर योग्य घोषित करना गलत है। इससे स्वेच्छा से पीएफ में निवेश करने वाले हतोत्साहित होंगे। 2.5 लाख से अधिक वार्षिक प्रीमियम भरने वाले यूलिप को कर के दायरे में लाने से भी निवेश प्रभावित होगा। 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को आईटीआर की छूट से भी वरिष्ठ नागरिकों के कर में कोई रियायत नहीं मिलेगी।

अतुल ने कहा कि बजट में आईटीआर के गैर फाइलरों के लिए किया गया नया प्रावधान स्पष्ट नहीं है। इसमें यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि गैर फाइलरों की पहचान कैसे होगी और अगर किसी को कानूनी तौर पर आईटीआर दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है तो उसे अलग कैसे किया जाएगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-