Breaking News

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, चार धाम और चोटियों पर बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट

@शब्द दूत ब्यूरो

देहरादून। जैसा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान था, उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बादलों के डेरा डालने के बाद प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और चारधाम समेत आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की खबर है।

उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग बर्फबारी के चलते अवरुद्ध हो गया है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सूचना है। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फ की फुहारें गिरी, जबकि पर्यटक स्‍थल धनोल्‍टी में बर्फबारी हुई। पौड़ी में कल शाम ही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था।

मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान देहरादून और हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में चोटियों पर हल्का हिमपात होने के आसार हैं।

प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पिछले कुछ दिन से चटख धूप खिली हुई थी। दिन में अधिकतम तापमान बढ़ने से ठंड का अहसास कम होने लगा था। अब मौसम के अचानक करवट बदलने से दिन के तापमान में एक बार फिर गिरावट आ गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड के मर्चुला में हुये बस हादसे के कारण राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित, सादगी से मनाया जायेगा:सीएम धामी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 नवंबर 2024) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-