काशीपुर । आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारी का दावा ठोंक रहे व्यापारी नेता व समाज सेवी आशीष अरोरा बॉबी ने कहा है कि वह पिछले कई वर्षों से जीत को तरस रही पार्टी के लिए संजीवनी की तरह पुनः स्थापित करने को संकल्पबद्ध हैं।
आशीष बॉबी का मानना है कि काशीपुर में न केवल पार्टी कार्यकर्ता वरन यहाँ की जनता भी कांग्रेस के काल में किये गये विकास कार्यों को आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस के शासन में हुये उसका एक प्रतिशत भी अन्य दलों ने नहीं किया। जिसके कारण यहाँ की हालत बदहाल हो गई है।
कांग्रेस नेता आशीष बॉबी ने कहा कि काशीपुर में पुनः विकास की गति देने के लिए कांग्रेस विधायक ही एकमात्र हल है। आशीष बॉबी ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी प्रबल दावेदारी जताते हुए कहा कि वह आम जनता से जुड़े रहकर राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। आशीष ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से टिकट लेकर अन्य दलों के प्रत्याशियों को पराजय का स्वाद चखायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।