लखनऊ । प्रहलाद मोदी इससे पहले भी धरने पर बैठ चुके हैं। जयपुर में पुलिस ने उनके सुरक्षा कर्मियों को वाहन नहीं दिया था।
तब वह राजस्थान की यात्रा पहुंचे थे। जहाँ वह जयपुर के एक पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए थे। 14 मई 2019 को अपने सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग वाहन की मांग के साथ धरने पर बैठे और प्रह्लाद मोदी ने एक घंटे तक थाने के बाहर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों की मान-मनौव्वल के बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त कराया था।
कल यहाँ लखनऊ में उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के आदेश बकौल पुलिस अफसर पीएमओ से है। मैं कहता हूं आदेश की कॉपी मुझे दो ताकि मैं सच की राह पर चल सकूं, लेकिन गुंडागर्दी करने से न तो यहां के शासन को लाभ होगा और न ही पीएमओ को। उन्होंने कहा कि मैं यहां से उठूंगा नहीं। मैंने अन्न जल त्याग दिया है। मेरे कई साथी थे, तकरीबन 100 से ऊपर थे। उनकी गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं। ऐसा मुझे पता चला है। मेरा यहां से प्रयागराज जाने और रात को वापस आने का प्रोग्राम था, लेकिन पुलिस की दिक्कत के कारण उसमें बाधा आ गई है। जब तक पुलिस मुझे आदेश की कॉपी नहीं देती मैं नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाकर भी दिखा दूंगा कि न्याय अभी बाकी है।