Breaking News

अरविंद केजरीवाल का मतलब विकसित और चमकता उत्तराखंड, देहरादून में बोले मनीष सिसोदिया, 70 विधानभाओं में रवाना की एलईडी वैन, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो

देहरादून । आज यहाँ आम आदमी पार्टी के नेता तथा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है जब उत्तराखंड आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने समय आ गया है।

मनीष सिसोदिया आज  देहरादून में ईसी रोड स्थित सर्वे चौक पर 2022 की चुनावी रणनीति के अगले चरण में एक और कदम बढ़ाते हुए अरविंद केजरीवाल के संदेश को सभी 70 विधानभाओं में घर घर पहुंचाने के लिए   एलईडी लगी 70  वैन को झंडी दिखा कर रवाना कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का मतलब विकसित और चमकता हुआ उत्तराखंड है। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है कि उत्तराखंड के हर गांव और ब्लॉक में चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, बिजली पानी और सड़क पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक बिजली का उत्पादन करने वाले उत्तराखंड में सस्ती बिजली राज्य के लोगों को मिले।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के दस हजार सक्रिय कार्यकर्ता राज्य की सभी 70 विधानभाओं में 45 दिनों तक आम आदमी पार्टी के एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। इस दौरान पूरे राज्य में 6500 जनसभाएं आयोजित की जायेंगी। इनमें राज्य के तीन सौ बड़े बाजार भी शामिल हैं।

इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों के साथ विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी तथा संगम बिहार के विधायक दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, रजिया बेग, शिशुपाल सिंह रावत, अमित जोशी, बसंत कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत, यूनुस चौधरी सहित तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-