@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। आजादी के बाद पहली बार देश की वित्त मंत्री पेपरलैस बजट पेश करेंगी। अभी कुछ देर पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करने जा रही है।
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। इस समय निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। कोरोना से जूझते देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस बजट में कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं। ऐसा लोगों का मानना है। देश की जनता इस बजट से कई राहत और रियायतों की आशा में है। खास कर रोजगार, टैक्स छूट, महंगाई जैसे मुद्दों पर देश की जनता सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठी है।
आयकर की सीमा बढ़ेगी? रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के दामों में इस बजट से क्या आम जनता को राहत मिलेगी? 11 बजे से इन सभी सवालों के जबाब मिलने शुरू हो जायेंगे।