Breaking News

दर्दनाक हादसा :करंट की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, 6 की मौत कई घायल

जालौर। जालौर से जोधपुर जा रही सवारियों से भरी एक बस  में करंट आने से बस में सवार यात्रियों में से कई लोग झुलस गये। इस दर्दनाक हादसे से अब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 6 गंभीर घायलों को जालौर से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी के घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई। वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी।

इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया। जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया। कंडक्टर बुरी तरह से झुलस गया।  बस में मौजूद अन्य यात्रियों को भी करंट लगा। इसी दौरान बस में आग लग गई जिसमें वहां बड़ा दर्दनाक मंजर पैदा हो गया। यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-