काशीपुर । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एशिया व कॉमनवेल्थ खेलों में भारोत्तोलन में कई पदक जीत चुके राजीव चौधरी काशीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी करते हुए सामने आये हैं।
राजीव चौधरी शब्द दूत से कहते हैं कि देश में तमाम दलों ने खिलाड़ियों को शीर्ष पदों पर और राजनीति में भागीदार बनाया है। काशीपुर विधानसभा में भी पूर्व सांसद रहे एशिया चैम्पियन के सी सिंह बाबा भी सफल राजनीतिक रहे। उनके कार्यकाल में काशीपुर शहर की आशातीत प्रगति हुई। लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशियों की लगातार हार के बाद शहर के विकास का पहिया थम गया है।
वह कहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने खेल में शहर का नाम रोशन किया है उसी तरह से वह अपनी राजनीतिक पारी भी खेलना चाहते हैं। वह यह भी कहते कि खेल हो या राजनीति उनके आदर्श और गुरु पूर्व सांसद के सी बाबा रहे हैं। राजीव चौधरी मानते हैं कि पूर्व सांसद बाबा का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है।
हालांकि राजीव चौधरी खुद को कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता कहते हैं और टिकट की दावेदारी के बावजूद वह पार्टी के आदेशों का पूरा पालन करते हैं। राजीव चौधरी कहते कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वह पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।