Breaking News

काशीपुर में कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का अभूतपूर्व स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नहीं पहुंचे, देखिए वीडियो

काशीपुरअपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम आज काशीपुर पहुंचे । पूर्व काबिना मंत्री डा इंदिरा ह्रदयेश भी उनसे पहले यहाँ कांग्रेस नवचेतना भवन में पहुंच गई थी। तीनों नेताओं का महानगर कांग्रेस ने गर्मजोशी से बैंड बाजों के साथ स्वागत किया। खास बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कार्यक्रम होने के बावजूद वह नहीं आये।

 उधर आज जैसे ही प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह काशीपुर सीमा पर पहुंचे तो महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप सहगल तथा अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया जहाँ से वह रैली की शक्ल में द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आये। दोनों नेताओं का नवचेतना भवन के मुख्य द्वार पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर उनक अअभिनंदन किया। बाद में दोनों नेताओं ने ध्वजारोहण करने के पश्चात वंदे मातरम और राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के चार सालों की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इन चार सालों में भाजपा ने राज्य में बेरोजगारों युवाओं के साथ छल किया है। वहीं भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा सरकार ने हदें पार कर दी है। देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। वह जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर ससंद तक संघर्षरत रही है।

इस मौके पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेस नेताओं में पूर्व विधायक रंजीत रावत, मुक्ता सिंह, रोशनी बेगम ,इंदुमान, उमा वात्सल्य, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट विनोद शर्मा वात्सल्य अरुण चौहान , गीता चौहान,नितिन कौशिक,,अलका पाल,राजीव चौधरी, विमल गुड़िया, राजीव चौधरी ,जफर मुन्ना, सादिक अली ,मोहम्मद फिरोज, जितेंद्र सरस्वती, दीपिका गुड़िया आत्रे , शफीक अंसारी, मंसूर अली मेफेयर, आशीष अरोरा बॉर्बी, विकल्प गुड़िया , जय सिंह गौतम, सुभाष पाल , वसीम अकरम ,अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, संजय सेठी, राजू छीना, प्रभात साहनी, शफीक अहमद अंसारी, मंसूर अली , महेंद्र लोहिया ,मीनू गुप्ता, मीनू सहगल ,मृदुला चतुर्वेदी ,संजय चतुर्वेदी,चंद्रभूषण डोभाल, राजेश शर्मा एडवोकेट, सलमान सलमानी मंसूर अली मंसूरी, महेंद्र बेदी, सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-