@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। देश की ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि कोविड-19 के लिए स्वदेश निर्मित वैक्सीन जल्द ही आ सकती है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल डॉक्टर वीजी सोमानी ने कहा कि ‘शायद नए साल की शुरुआत के साथ हमारे पास कुछ होगा।’ उनका यह आश्वासन तब आया है, जब वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति को लेकर एक्सपर्ट पैनल की अहम मीटिंग होनी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि ‘कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। लोगों को भारत में बनाए गए वैक्सीन से वैक्सीनेट किया जाएगा।’
इसके पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कहा कि भारत के पास भी जल्द ही वैक्सीन होगी। दरअसल, ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल के वैक्सीन को मंजूरी मिली है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट भी ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर यही वैक्सीन विकसित कर रहा है, ऐसे में इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।
डॉ. गुलेरिया ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी खबर है कि एस्ट्राज़ेनेका को यूके के नियामक अधिकारियों द्वारा अपने टीके के लिए मंजूरी मिल गई है। उनके पास मजबूत डेटा है और भारत में वही वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया जा रहा है।’ उन्होंने यह तक कहा कि भारत में वैक्सीन महीनों, हफ्तों की बजाय दिनों में उपलब्ध हो सकती है।