@शब्द दूत ब्यूरो
रेल यात्रियों के लिए साल के आखिरी दिन परेशानी भरे होंगे। हरिद्वार-इक्कड़ के बीच नॉन इंटरलाकिंग वर्क से आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस रूट पर कुल ग्यारह ट्रेनें रद्द की गई है। पर इनमें चार गाड़ियां कोहरे के कारण पहले से रद्द है। नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, काठगोदाम-देहरादून नैनी समेत सात गाड़ियां पांच जनवरी तक नहीं चलेगी। 29 दिसंबर से शुरु होने वाले दोहरी लाइन के काम के चलते चार गाड़ियों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा।
हरिद्वार-लक्सर के बीच दोहरी लाइन का काम चल रहा है। रेल मुख्यालय ने काम निबटाने के लिए नॉन इंटरलाकिंग के काम को मंजूरी दे दी है। इक्कड़, ज्वालापुर और हरिद्वार में नॉन इंटरलाकिंग के काम होगा। यह काम आठ दिन चलेगा। 29 दिसंबर से हरिद्वार-देहरादून रुट पर रेल संचालन असर पड़ेगा। रेल मुख्यालय ने काम के लिए 29 दिसंबर से नॉन इंटरलाकिंग के काम को मंजूरी दी है। नॉन इंटरलाकिंग का काम 5 जनवरी तक चलेगा। हालांकि रेलवे ने कहा है कि चार गाड़ियों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा।
फिलहाल, अमृतसर-हरिद्वार(02053-54) व लोकमान्य तिलक से हरिद्वार(02171-72) कोहरे के कारण पहले से रद्द है। इसके अलावा उदयपुर-हरिद्वार (09609-10) को दिल्ली और हरिद्वार-बलसाड(09111-12 ) को मेरठ सिटी, हरिद्वार-बांद्रा(09017-18) को मेरठ सिटी से चलेगी जबकि श्रीगंगानगर-हरिद्वार(04711-12) सहारनपुर से चल रही है।